मुरादाबाद, जुलाई 19 -- सर्दी का मौसम अभी दूर है, लेकिन, कारोबारियों ने जैकेट तैयार कराने का सिलसिला शुरू कर दिया है। जिसमें जीएसटी की चोरी को अंजाम देने का मकसद भी दिखने लगा है। राज्य कर विभाग की मोबाइल टीमों ने जैकेट एवं इसके कपड़े से लदी तीन गाड़ियों को पकड़ा। अंदेशा है कि माल को कथित तौर पर टैक्स चोरी करके एक से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा था। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) के एडिशनल कमिश्नर आरए सेठ ने बताया कि गजरौला व संभल से जैकेट तैयार करके दिल्ली ले जाई जा रही एक गाड़ी को सचल इकाई ने पकड़ा जांच करने पर उसमें जरूरी कागजात नहीं मिले। जबकि, दिल्ली से संभल व गजरौला जा रहीं दो गाड़ियों को पकड़ा गया। दोनों गाड़ियों पर जैकेट का कपड़ा लदा था जिसका इस्तेमाल जैकेट बनाने के लिए किया जाना था। इन दोनों गाड़ियों पर भी जरूरी कागजात...