अमरोहा, जुलाई 15 -- सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने रविवार रात बीलना पुल पर दो डीसीएम को पकड़ लिया, जिनमें जैकेट का कपड़ा भरा है। घेराबंदी के दौरान दोनों के चालक-परिचालक भगाने में कामयाब रहे। जांच-पड़ताल के बाद कर अफसरों ने दोनों डीसीएम को फिलहाल पुलिस की सुपुर्दगी में देते हुए थाना परिसर में खड़ा करा दिया है। कपड़े की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। माल किसका है, कहां से आ रहा था तथा कहां ले जाया जा रहा है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो सकी है। बस्ती में बड़े स्तर पर जैकेट बनाने का कारोबार होता है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मिलाकर करीब 150 से अधिक इकाईयां संचालित हैं। सीजन में करोड़ों रुपये की जैकेट देश के अलग-अलग शहरों में सप्लाई की जाती हैं। ऑर्डर पूरा करने की तैयारियां कारखाना स्वामी गर्मी से ही शुरू कर देते हैं। वहीं, कारोबार में...