नई दिल्ली, जुलाई 7 -- जैकी श्रॉफ और आयशा की लव मैरिज थी। दोनों ने अपने रिलेशन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। आयशा जहां अच्छे परिवार से थीं, वह अमीर थीं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ जैकी श्रॉफ चॉल में रहते थे। अब जैकी ने बताया कि कैसे आयशा ने अच्छी खासी लाइफ को छोड़कर जैकी के साथ रहने का फैसला किया और इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।अपना घेर बेचकर जैकी के लिए लिया घर जैकी ने कहा, 'मेरा घर 30 रुपये में चल रहा था और मैं चॉल में रहता था। मुझसे किसी को कोई उम्मीद नहीं थी। मेरी पत्नी मेरे साथ चॉल में रही, वह वॉशरूम के लिए लाइन में लगती थीं। मैं 33 साल तक चॉल में रहा था।' जैकी ने बताया कि आयशा के पिता वीर चक्र अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके थे। वह एयर वाइस मार्शल थे। आयशा ने जैकी के स्ट्रगल के दिनों में उनकी फाइनेंशियल मदद की थी। जैकी न...