नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूटा है। खबरों की मानें तो उनकी मां किम फर्नांडिस का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। हालांकि, आज यानी 06 अप्रैल को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जैकलीन की मां हार्ट स्ट्रोक की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं। 13 दिनों से चल रहा था इलाज रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिस की मां 24 मार्च को मुंबई के लीलावती अस्पताल और रिसर्च सेंटर में भर्ती हुई थीं। वो (इंटेंसिव केयर यूनिट) आईसीयू में एडमिट थीं। पिछले 13 दिनों से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें, इस खबर पर एक्ट्रेस की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आईपीएल मैच में नहीं पहुंची थीं जैकलीन फर्नांडिस बता दें, 26 मार्च...