नई दिल्ली, जुलाई 26 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'दम दम' फैंस के बीच जबरदस्त पसंद किया जा रहा है। इस गाने को लेकर अब ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी रिएक्शन दिया है। सुकेश ने न सिर्फ इस गाने की तारीफ की है बल्कि इसे अपनी और जैकलीन की लव स्टोरी से जोड़ते हुए एक बड़ा ऐलान भी किया है। सुकेश ने गाने को प्रोमोट करने का अलग तरीका एक्ट्रेस के फैंस के आगे रख दिया है। उन्होंने अपने लेटर में फैंस को खास तोहफा देने की बात कही है।जैकलीन के साथ लव स्टोरी सुकेश ने जैकलीन के नाम लेटर में लिखा है, "मैंने तुम्हारा नया सॉन्ग 'दम दम' देखा। बार-बार देखा। इस गाने के हर लाइन और हर सीन से मैं खुद को और हमारी कहानी को जोड़ पा रहा हूं। खासकर ये लाइन 'तेरे बिना निकले हैं दम दम, सांसें हैं सीने में कम कम', ये पूरी तरह से हमारे मौजूदा ह...