नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- न्यूजीलैंड ने 3 मैच की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया। तीसरा और आखिरी टेस्ट मेजबानों ने 323 रनों के अंतर से जीता। इस जीत में जितना योगदान डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम का था, उतना है जैकब डफी का भी था। डफी ने सिर्फ इस मैच में ही तहलका नहीं मचाया, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में सबसे अधिक 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्हें इसका इनाम प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड के रूप में मिला। जैकब ने इन 23 विकेट के साथ इस साल का अंत कुल 81 विकेटों के साथ किया। वह 2025 में न्यूजीलैंड के ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज रहे। जैकब ने यह 81 विकेट टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर चटकाई है। यह भी पढ़ें- 2025 में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, होप-गिल के बीच खत्म हुई नंबर-1 की जंग जैकब डफी इसी के साथ न्यूजीलैंड ...