नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- न्यूजीलैंड ने गुरुवार को डुनेडिन में खेले गए पांचवें टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज ने जीत के लिए 141 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे मेजबान टीम ने 26 गेंद बाकी रहते ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में 4 विकेट लेने वाले जैकब डफी को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था और चौथा मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। पांचवें और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले न्यूजीलैंड की धारदार गेंदबाजी के आगे पस्त नजर आई और बाद में उनकी बल्लेबाजी के आगे असहाय दिखी। मेहमान टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम 18.4 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज की आधी टीम 48 रन के स्कोर पर आउट हो चुकी थी। उस समय ...