गुड़गांव, मई 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जैकबपुरा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बारहवीं परीक्षा के वाणिज्य संकाय की विद्यालय टॉपर छात्रा नेहा को बुधवार को चञ्चल सम्मान निधि से पुरस्कृत किया गया। जिसमें छात्रा को नकद 5100 रुपये प्रदान किया गया। विद्यालय में विशेष कार्यक्रम में दीपक चड्डा ने अपनी पत्नी स्व. चञ्चल चड्डा की पुण्यस्मृति में चञ्चल सम्मान निधि से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ लोटस फाउंडेशन की ओर से दसवीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कोमल सतीजा को टैब देकर समानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्व ने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। डीएवी स्कूल खांडसा रोड के प्रधानाचार्य सुभाष अदलखा ने भी छात्राओं को प्रेरित किया और एकाग्रता से पढ़ते रहने की प्रेरणा दी। सूबेद...