गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में रामलीला मंचन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार देर शाम तक अंतिम रूप दिया गया। जैकबपुरा में 20 सितंबर से रामलीला शुरू हो रही है। पहले दिन शनिवार को नारद मोह की लीला से शुरुआत होगी। इसके लिए रामलीला कमेटी की ओर से चयनित कलाकारों की ग्रैंड रिहर्सल ली गई। रामलीला की तैयारियों में कमेटी जुट गई है। शनिवार रात से शहर में श्रीराम के जयकारों के साथ लीला शुरू होगी। जैकबपुरा स्थित श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी ने रामलीला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रामलीला मैदान पर मंच आदि बनाने का काम अंतिम चरण में है। इस बार की रामलीला में कुछ नया बदलाव भी नजर आएगा। रामलीला के महासचिव अशोक ने कहा कि रामलीला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंचन होगा। सभी दर्शकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए बैठने के लिए उचित व्यव...