धनबाद, नवम्बर 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने जारी आदेश में कहा कि परिषद की सभी परीक्षाओं यानी की प्रारंभ से 2024 तक जारी प्रमाण-पत्रों में किसी प्रकार का संशोधन है तो आवेदन 30 जून 2026 तक स्वीकार होगा। प्रमाण-पत्रों को देख लें। आवश्यकता है तो प्रक्रियानुसार आवेदन 30 जून 2026 तक परिषद कार्यालय में जमा करें। 2025 या उसके बाद के वर्षों में उत्तीर्ण छात्रों के प्रमाण-पत्रों में संशोधन के लिए समय अधिकतम तीन वर्ष निर्धारित किया गया है। निर्धारित अवधि के बाद संशोधन के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। आदेश से संबंधित नोटिस की सूचना शुक्रवार को सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...