अल्मोड़ा, मई 26 -- जैंती स्थित पनार नदी में सोमवार को एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। 16 वर्षीय किशोर अपने साथियों के साथ नहाने गया था। मृतक के पिता पुलिस के सहयोगी ग्राम प्रहरी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कुटोली गांव निवासी संजय आर्या सोमवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था। इस दौरान दोस्तों ने पनार नदी में नहाने का प्लान बनाया। सभी पनार नदी में उतर गए। कुछ ही देर में 16 साल के संजय आर्या पुत्र चिंता राम निवासी कुटोली ने नदी के बहाव में संतुलन खो दिया। देखते ही देखते वह गहराई की ओर बढ़ गया। जब तक दोस्त कुछ समझ पाते तब तक देर हो चुकी थी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंचे जैंती चौकी प्रभारी दिनेश सिंह परिहार ने टीम के साथ रेस्क्य...