पाकुड़, नवम्बर 30 -- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के देवघर आगमन एवं आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन छह दिसंबर को देवघर में होने जा रहा है। वे देवघर में नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे एवं कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पाकुड़ जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता छह दिसंबर को देवघर पहुंचेंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। जिला अध्यक्ष ने सभी मंडल अध्यक्षों को इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 1 दिसंबर से 25 दिसंबर पाकुड़ ज़िले में हर घ...