किशनगंज, अगस्त 17 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज शहर के खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में आयोजित 79वां स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के मंच से किशनगंज जिला प्रभारी मंत्री जमा खान द्वारा भामाशाह योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार से जीडी मोटर्स के प्रोपराइटर अनिल अग्रवाल पुरस्कृत किया गया। जिसमें उन्हें ससम्मान मोमेंटो एवं एकावन हजार के चेक राशि प्रभारी मंत्री जमा खान द्वारा भेंट की गयी। वहीं भामा शाह योजना में द्वितीय पुरस्कार एमके-डीकेएस जेभी को इकीस हजार के चेक राशि एवं तृतीय पुरस्कार आलम इन्टरप्राइजेज एण्ड ब्रदर्स को ग्यारह हजार के चेक राशि से ससम्मान प्रभारी मंत्री द्वारा भेंट की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी) शशि भूषण उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान क...