घाटशिला, अप्रैल 9 -- गालूडीह। जामिनी कल्याणी महतो कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स के ज्ञान बिहार सभागार में मंगलवार को कॉलेज प्रबंधन की ओर से विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में कॉलेज के वर्ष 2022- 23 सत्र केबीएड प्रशिक्षुयो को सम्मान पूर्वक विदाई दिया गया। समारोह का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आर. श्रीकांतन नायर, विभागीय अध्यक्ष डॉ मौसमी महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर कॉलेज में विदाई लिए प्रशिक्षुओं के बीच रैम वक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रशिक्षु पायल सुंडी को जे के एम का खिताब दिया गया,वही प्रशिक्षु रिमिल विश्वास को ओवर आल का पुरस्कार दिया गया। कॉलेज प्रबंधन द्वारा विदाई दिए प्रशिक्षु को तिलक लगाकर एवं पुरस्कार भेंट कर विदाई दी गई। समारोह में स्वागत भाषण बीएड विभाग की विभागाध्यक्षा ड...