बोकारो, सितम्बर 7 -- स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने शिक्षक दिवस के अवसर पर रांची में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। 'जे-गुरुजी' ऐप के लिए कंटेंट बनाने और सतत पेशेवर विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए बोकारो जिला के 5 शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र,स्मृति-चिन्ह व अंग-वस्त्र माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने सम्मानित किया। जिसमें चयनित 5 शिक्षक में सीएम स्कूल आफ एक्सलेंस रामरूद्रा प्लस 2 उच्च विद्यालय चास की वरिष्ठ हिंदी शिक्षिका डॉ निरूपमा कुमारी को जेसीईआरटी के सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जबकि बोकारो की निरूपमा कुमारी वर्ष 2020 में ही राष्ट्रपति से शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी है। उन्होंने ब...