रांची, मार्च 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड के सरकारी स्कूल के शिक्षक जे-गुरुजी एप में रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहे हैं। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने नाराजगी जाहिर की है। शिक्षा विभाग ने जिलों को सभी शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। पहली से 12वीं तक के सभी शिक्षकों को जे गुरुजी एप में रजिस्ट्रेशन कराना है। इस एप के माध्यम से शिक्षकों का प्रशिक्षण होना है। शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन पर इसे डाउनलोड करना है। राज्य में लगभग 1.18 लाख शिक्षक, 49 लाख छात्र-छात्राएं और 36 हजार विद्यालय प्रशासक हैं। इनमें से मात्र 62 हजार शिक्षक, 1.83 लाख छात्र-छात्राएं और 16 हजार विद्यालय प्रशासक ही जे गुरुजी एप में पंजीकृत हुए हैं। एक बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षकों ने अभी भी जे गुरुजी एप में रजिस्ट्रेशन नही...