धनबाद, जून 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। जे गुरुजी एप में रजिस्ट्रेशन मामले में धनबाद के छात्र-छात्राएं काफी पीछे हैं। धनबाद के मात्र 12,500 छात्र-छात्राओं का ही रजिस्ट्रेशन हो पाया है, जबकि सरकारी स्कूलों में 2.32 लाख बच्चे नामांकित है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने उसे गंभीरता से लिया है। जिला परियोजना अधिकारियों ने सााधनसेवी, सीआरपी, लिपिकों समेत अन्य से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है। अगले कुछ दिनों में कम से कम 50 फीसदी छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है। एक मोबाइल से अधिकतम पांच रजिस्ट्रेशन हो सकता है। अभिभावकों से कहा गया है कि वे रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाइन लाभ ले सकते हैं। जे गुरुजी एप के माध्यम से भी शिक्षा लोन के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। डीएसई आयुष कुमार ने हेडमास्टरों को नव भारत साक्षरत कार्यक्रम (एनआई...