साहिबगंज, मार्च 5 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के आरके प्लस टू स्कूल में बुधवार को शिक्षकों की मासिक गुरू गोष्ठी बीईईओ तरूण कुमार घाटी के अध्यक्षता में हुई। गुरू गोष्ठी में मुख्य रूप से बीईईओ ने उपस्थित शिक्षकों को हर हाल में जे गुरूजी एप के माध्यम से 15 मार्च तक ऑन लाईन प्रशिक्षण पूर्ण करने का निर्देश दिए। इसके अलावे शिक्षकों एवं बच्चों की ई-विद्यावाहिनी में ऑन लाईन उपस्थिति, ई-कल्याण में अपलोड की स्थिति, अपार आईडी, मेनू के अनुसार एमडीएम संचालन करते हुए प्रतिदिन एसएमएस करने पर जोर दिया गया। गुरू गोष्ठी में एसएमसी पुर्नगठन एवं ईभीभी में अपलोड की स्थिति, प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, स्कूल हेल्थ प्रोग्राम, आईएफए दवा वितरण, प्रोजेक्ट रेल के तहत परीक्षा आदि की समीक्षा की गई। बीईईओ ने 17-19 मार्च तक विघालय में होनेवाली बार्षिक परीक्षा के सफल संचालन का ...