मधुबनी, नवम्बर 27 -- मधुबनी। जगदीश नंदन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज के सभागार में बुधवार को प्रधानाचार्य प्रो डॉ. फूलो पासवान की अध्यक्षता मेंसंविधान दिवस समारोह मनाया गया । महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्राध्यापक को के द्वारा दीप प्रज्वलित कर संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया । अध्यक्षीय भाषण करते हुए प्राचार्य प्रो. (डॉ.) फूलो पासवान ने कहा कि संविधान ने हमें स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व की अवधारणा से अवगत कराता है। विषय प्रवर्तक राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक राहुल कुमार झा ने भारतीय संविधान के निर्माण की ऐतिहासिक व्याख्या और विगत 75 वर्षों में संविधान के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं एवं चुनौतियों को रेखांकित किया । महाविद्यालय के बर्सर सह परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ.अरुण कुमार ठाकुर...