नई दिल्ली, फरवरी 10 -- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पिछले दिनों उन पर हुए हमले की वजह से सुर्खियों में रहे। शरीफुल इस्लाम नाम का बांग्लादेशी शख्स उनके घर में घुस आया और उन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए जिसके बाद सैफ कई दिन हॉस्पिटल में भर्ती रहे। अब एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि हमले के दौरान और उसके बाद उनके बच्चों का रिएक्शन कैसा था। सैफ अली खान और करीना कपूर खान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान है और छोटे का जहांगीर अली खान (जेह) है। हमले के वक्त दोनों ही बच्चे घर पर मौजूद थे और हमलावर शरीफुल को छोटे बेटे जेह के कमरे में सबसे पहले स्पॉट किया गया था।तैमूर ने पूछा- क्या आप मरने वाले हो? सैफ अली खान ने बताया कि जब घर में उनके और हमलावर के बीत हाथापाई हो रही थी तब जेह जग गया था और उसने यह सब नजारा थोड़ा बहुत देखा भी थ...