सुल्तानपुर, नवम्बर 2 -- गोसाईंगंज,संवाददाता। गोसाईगंज क्षेत्र के सुरौली स्थित इमामबाड़ा अबुतालिब में रविवार रात को सालाना मजलिस का आयोजन हुआ। मजलिस को मौलाना सैयद अली हैदर आब्दी और मौलाना सैयद कमर हसनैन ने संबोधित किया। मौलाना कमर हसनैन ने कहा कि ख़ुदा गुनाह करने वाले को पसंद नहीं करता, क्योंकि गुनाह इबादत का लुत्फ छीन लेती है। उन्होंने कहा गुनाह का पहला सबब जेहालत है, जो हर फसाद की जड़ है। जहां जेहालत होती है, वहां गलत डिमांड होती है। दूसरा सबब गुस्सा है, जो हर बुराई की चाबी है, जबकि गुस्से पर काबू मोमिन की पहचान है। तीसरा सबब दुनिया की मोहब्बत है, जो हर बुराई की जड़ है। हजरत अली ने कहा कि दुनिया पुल है, इस पर मकान नहीं बनता। इमाम सादिक ने फरमाया कि जो चीज ख़ुदा से दूर करे वह दुनिया है और जो करीब करे वह दीन है। चौथा सबब ख्वाहिश-ए-नफ़्स का असीर...