मथुरा, फरवरी 27 -- थाना गोवर्धन अंतर्गत गांव पालई ब्राह्मणान के समीप रॉग साइड से आ रहे ईको चालक ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार देवर, भाभी की मौत हो गयी। जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार रात गांव अडींग निवासी युवक ज्ञानी (20) अपनी भाभी हेमा (23) को उनके मायके बछगांव, मगोर्रा से लेकर गांव आ रहा था। बताते हैं कि तभी रात करीब दस बजे गांव पालई ब्राह्मणान के समीप ईको चालक ने रॉन्ग साइड से तेजी व लापरवाही से ईको चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार देवर भाभी गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी राहगीरों द्वारा दिये जाने पर इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिये भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने हेमा को मृत घोषित कर दिया, जबकि ज्ञानी का उपचार चल रहा था। बुधवार तड़के उपचार के दौरान ज...