चतरा, मार्च 18 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के जेहरा में स्थित मुख्य पथ पर बोल्डर पड़े रहने से ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि चार माह से सड़क पर बोल्डर पड़े रहने से छोटे- छोटे बच्चों को विद्यालय जाने में काफ़ी परेशानी हो रही है। बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे है। ऐसे में संवेदक क़रीब चार माह से गायब है। ज्ञात हो कि खैरा सीमाना से जेहरा पुल तक सड़क मरम्मत का कार्य किया जाना है जो चार माह से बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने संवेदक से जल्द सड़क बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी रास्ते से लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जेहरा आना जाना करते हैं। जबकि इसी रास्ते से जेहरा के ग्रामीण पंचायत सचिवालय एवं प्रखण्ड मुख्यालय जाया करते हैं। सड़क अच्छा नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...