सहारनपुर, सितम्बर 19 -- गांव ढायकी मे बुधवार की रात्रि शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य दीपक चौधरी, रितिक चौधरी, नितिन कुमार व मनीष चौधरी ने बताया टूर्नामेंट में 24 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सेमीफाइनल मुकाबला नहर माजरा व जेहरा टीम के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि अनुज चौधरी , विक्रम सिंह ,पोंटी चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फाइनल मुकाबला जेहरा टीम व डकरावर टीम के बीच खेला गया। जिसमें जेहरा ने 21- 9 के अंतर से डकरावर को पराजित कर फाइनल पर अपना कब्जा जमाया। प्रधान प्रतिनिधि सोनू चौधरी ने विजेता टीम को अपने हाथों से 11000 नगद राशि व ट्रॉफी जबकि उपविजेता टकरावर को 5100 व ट्रॉफी से सम्मानित किया। छोटू माजरा व राकी जयरामपुर को कमेटी द्वारा विशिष्ट खिलाड़ी के लिए शॉल उड़ाकर व स्मृत...