हरदोई, सितम्बर 5 -- हरदोई। माधौगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर में हुए हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिल कर शोक जताएगा। घटना को गंभीरता से लेते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे मामले की जांच करने एवं पीड़ित परिवार की आवाज उठाने के लिए प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू ने बताया 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज जेहदीपुर पहुंचकर मृतक राहुल कुमार गौतम के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करेगा और घटना की पूरी जानकारी लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली, सांसद आरके चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग डॉ. राजपाल कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सीएल वर्मा, प्रदेश अध्य...