जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- मंगलवार को मानगो जेसु भवन में तरुमित्र सेंटर का भूमि पूजन किया गया। तरुमित्र इकोलॉजिकल सेंसिटिविटी को बढ़ावा देने वाला विद्यार्थियों का एक संगठन है। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के प्रोविंशियल फादर जेरी कुटिन्हा, जेसु भवन के सुपीरियर फादर अजीत सोरेन साथ ही अन्य फादर, गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रार्थना गीत से हुई, जिसके बाद समृद्धि और सद्भाव के लिए नारियल फोड़ने की रस्म हुई। फादर माइकल थानाराज ने अपने स्वागत भाषण में 'हमारे कॉमन होम' की देखभाल के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि हम पृथ्वी के मालिक नहीं हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे बचाने वाले केयरटेकर हैं। इसके बाद, फादर जेरी कुटिन्हा ने एक छोटी सी प्रार्थना के साथ ज़मीन को आशीर्वाद दिया और सर्वशक्तिमान से इस प्रोजेक्ट का हिस्स...