जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- जेसुइट्स शिक्षण संस्थानों के बेहतरीन शैक्षणिक तरीकों को जानने के लिए शुक्रवार को दो विदेशी विशेषज्ञ जमशेदपुर पहुंचे। उन्होंने आईसीएसई संबद्ध निजी स्कूलों में जाकर जेसुइट्स स्कूलों के शिक्षण तरीकों का अवलोकन किया। डॉ. मौरा मास्ट और जैक रेनॉल्ड्स यहां पहुंचे हैं। वे दुनिया भर के प्रमुख जेसुइट उच्च शिक्षा संस्थानों का दौरा कर बेहतरीन शैक्षणिक तरीकों को जान और साझा कर रहे हैं। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों और विद्यार्थियों से बातचीत की। डॉ. मौरा मास्ट गणित में पीएचडी हैं और मानवविज्ञानी भी हैं। पहले वह न्यूयॉर्क के रोज हिल में फोर्डहम कॉलेज की डीन थीं। 2015 में वह इस पद पर आने वाली पहली महिला और गणितज्ञ बनीं। अब प्रशासनिक पद से हटने के बाद डॉ. मास्ट गणित, नैतिकता और सामाजिक न्याय को जोड़ने वाले वैश्विक संवादों में सक्रिय ह...