फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस विंग द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। सीवी रमन भवन से प्रारंभ हुई इस यात्रा में छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों देश की शान तिरंगा और भारत माता की जय के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा विश्वविद्यालय परिसर से होती हुई कुलगुरु कार्यालय के सामने सम्पन्न हुई। कुलगुरु प्रो. सुशील कुमार तोमर ने कहा कि तिरंगे का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का मौलिक कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने और हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। इस अवसर पर डीन (इंस्टीट्यूशन्स) प्रो. मुनीष वशिष्ठ, प्रोक्टर प्रो. वासुदेव मल्होत्रा, प्रो. अरविंद गुप्ता, प्रो. पवन ...