फरीदाबाद, मई 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जेसी बोस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय (एफईटी) ने आईआईटी दिल्ली के सहयोग से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2025 मनाया। यह आयोजन 1998 के द्वितीय पोखरण परमाणु परीक्षण की स्मृति में आयोजित किया गया, जो भारत की विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति का प्रतीक है। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. रितब्रत ठाकुर आईआईटी दिल्ली के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों का उत्सव है और हमारे छात्रों को आत्मनिर्भर भविष्य के लिए नवाचार करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुशील कुमार ने की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नवाचार के केंद्र हैं, जो छात्रों में रचनात्मकता को प्रेरित करते हैं। होमी...