फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जेसी बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय में जल्द एक उच्च निष्पादन कंप्यूटिंग लैब बनाई जाएगी। इस योजना पर 4.46 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे रिसर्च, साइंटिफिक कैलकुलेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्रों में छात्र बेहतर काम कर सकेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जेसी बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय में कंप्यूटर लैब को कई सालों से अपग्रेड नहीं किया गया है, जिससे छात्र अनेक प्रकार की अत्याधुनिक तकनीकों से वंचित हैं। छात्रों की मांग और समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपग्रेड करने की योजना तैयार की है। इस लैब के बनने के बाद छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक से लैस सुव...