फरीदाबाद, मई 1 -- फरीदाबाद। बारहवीं का रिजल्ट आने का सिलसिला शुरु होने के बाद जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।छात्र 30 मई तक आवेदन जमा सकता हैं। दो दिन पहले आईसीएससी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आया है, संभावता 15 मई तक सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड का भी परिणाम आ जाएगा जिसे देखते हुए जेसी बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने अभी से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। यहां अलग-अलग पाठ्यक्रमों और कोर्स की करीब 1400 सीटे हैं। हर साल दाखिले को लेकर यहां मारामारी होती है। एक-एक सीट पर पांच-पांच छात्र दावेदार होते हैं। कट ऑफ के आधार छात्रों को दाखिला मिलता है। कुलपति प्रो. सुशील कुमार तो...