फरीदाबाद, दिसम्बर 30 -- फरीदाबाद। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए 'एनईपी कार्यान्वयन उत्कृष्टता पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद की ओर से यह पुरस्कार विश्वविद्यालय को स्वर्ण श्रेणी में प्रदान किया गया। यह सम्मान पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम "राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन" के दौरान दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू और हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. कैलाश चंद्र शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किया। पंचकूला में सोवमार को कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के अनेक विश्वविद्यालयों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जेसी बोस ...