फरीदाबाद, अक्टूबर 8 -- फरीदाबाद। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के नए कैंपस की पर्यावरण मंजूरी जल्द मिलने की उम्मीद है।वन विभाग से मंजूरी मिलते ही करीब 18 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य नए साल की शुरुआत में शुरू कर दिया जाएगा, जिससे विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा। जेसी बोस विश्वविद्यालय मौजूदा समय में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेक्टर-6-7 मोड़ पर स्थित है। पहले यह इंजीनियरिग संस्थान हुआ करता था, पर जब विश्वविद्यालय का दर्जा मिला, तो इसमें कई नए कोर्स भी शामिल किए गए और छात्रों की संख्या भी बढ़ती चली गई। इससे जगह की तंगी विश्वविद्यालय प्रशासन झेल रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से सरकार से फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर जमीन देने की मांग लगातार की जा रही थी। सरकार की ओर से नगर निगम की जमीन उपलब्ध कराई गई है।...