संतकबीरनगर, जुलाई 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। 20 दिन पूर्व कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के उस्का खुर्द में जेसीबी से महिला का मकान ढहाने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे है और जानमाल की धमकी दे रहे है। महिला से 05 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे है। ऐसा आरोप लगाते हुए शनिवार की देर शाम पीड़ित महिला ने पांच आरोपियों के खिलाफ रंगदारी और जानमाल की धमकी का केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के सरैया की रहने वाली पुष्पा पत्नी राम दयाल का आरोप है कि उसने वर्ष 2016 में उस्का खुर्द में 0.013 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी। उक्त खरीदी जमीन पर मकान बनवाया था। वह जहां पर वर्तमान में निवास करती है वह बहुत ही जर्जर मकान है और रहने लायक नहीं है। वह उस्का वाले नए मकान में गृह प्रवेश की तिथि सुनिश्चित की थी। इसी बीच में रा...