गंगापार, जून 21 -- थाना नवाबगंज क्षेत्र के अटरामपुर से सोरांव जाने वाली सड़क पर एक मकान को जेसीबी से गिरवाए जाने का मामला सामने आया। पुलिस ने झोखरी गांव निवासी संदीप कुमार त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय कामता प्रसाद की तहरीर पर चार नामजद, पन्द्रह अज्ञात पर एफआईआर दर्जकर छानबीन शुरू किया है। भुक्तभोगी संदीप ने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए बताया कि 18 जून को मेरे पुस्तैनी मकान पर कब्जा करने की नियत से सीता देवी पत्नी राम अवतार, राम अवतार पुत्र अज्ञात, राम अवतार का पुत्र अंकित पटेल, आकाश यादव व करीब 15 लोग अज्ञात एकराय होकर जेसीबी लेकर मकान के पास आए और मिट्टी का कार्य शुरू किए। मकान का पिछला हिस्सा गिराकर तोड़ दिया। गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कराई हकीकत खंगाला जा रहा है...