औरैया, सितम्बर 8 -- औरैया, संवाददाता। बेला थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मिट्टी खनन से बने गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबकर आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। गांव निवासी मजदूर कोमल भदौरिया का आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 3 का छात्र था। रविवार शाम करीब पांच बजे वह खेलने के लिए घर से निकला था। इस दौरान आधा किलोमीटर दूर मील के पीछे मिट्टी खनन के बाद बने गड्ढे के किनारे से गुजरते समय उसका पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के समय पास में भैंस चरा रहा बच्चा शिवेंद्र ने अभिषेक को पानी में गिरते देखा और शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी ...