सीवान, दिसम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर की सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर जाम को बढ़ावा देने वाले अतिक्रमणकारी सोमवार को प्रशासन के निशाने पर रहे। इसका परिणाम यह हुआ कि न सिर्फ मुख्य सड़क समेत अन्य प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटवाया गया, बल्कि अतिक्रमण कर शहर में जाम को बढ़ावा देने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में शहर के दरबार रोड समेत कई अन्य प्रमुख मार्गों से सोमवार को अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान 40 दुकानदारों पर 47 हजार 400 रुपए का जुर्माना लगाया गया। बहरहाल, सीवान शहर में जिला प्रशाशन के निर्देश पर सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान करीब ढेर सौ से अधिक दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी। अतिक्रमण हटाने का कार्य शहर के गोपालगंज मोड़ के पास सड़क किनारे बनाए...