बस्ती, नवम्बर 20 -- बस्ती। कंपनीबाग-बड़ेवन फोरलेन के नाला निर्माण के दौरान जेसीबी से खुदाई करते वक्त जलकल की पाइप टूट गई। जलकल की पाइप टूटने से हजारों लीटर पानी नालों में बर्बाद हो गया। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर के 1000 घरों की जलापूर्ति ठप हो गई। वार्डों में जलापूर्ति ठप होने से हड़कंप मच गया। कंपनीबाग-फोरलेन में जलनिकासी व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पीडब्लूडी की ओर से नाला निर्माण का काम चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी से नाले की खुदाई करते वक्त जलकल की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। कंपनीबाग नाला निर्माण के दौरान जलकल की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने हजारों लीटर पेयजल नाले में बर्बाद हो रहा है। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने पर नाले का निर्माण रोक दिया गया। जलकल विभाग की मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर के महरीखांवा, पुरा...