आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार की दोपहर गोपालपुर ग्राम सभा के समीप बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए ही अनाधिकृत रूप से की गई प्लाटिंग को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान एडीए के एई प्रवीण श्रीवास्तव, जेई आशीष कुमार और मनोज मौर्या के साथ ही सिधारी थाने की भी पुलिस मौजूद रही। एडीए के एई ने बताया कि मिथिलेश कुमार, कमलेश, बृजेश तिवारी द्वारा आजमगढ़ विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही प्लाटिंग की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...