हरदोई, जून 24 -- हरदोई, संवाददाता। टोंडरपुर विकास खंड की पीलामहुआ ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत तालाब खुदवाने के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया। ग्राम प्रधान और सचिव ने तालाब की खुदाई मजदूरों से कराने की जगह जेसीबी मशीन से कराई और मिट्टी को खुलेआम बेच दिया। इसके साथ ही मस्टर रोल में मजदूरों के नाम दर्शाकर लाखों रुपये का सरकारी धन हड़प लिया गया। उपजिलाधिकारी शाहाबाद तान्या को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने पूरी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी को दी। सीडीओ ने गंभीरता से मामले को लेते हुए जांच का जिम्मा उपायुक्त श्रम एवं रोजगार रवि प्रकाश सिंह को सौंपा। उपायुक्त श्रम एवं रोजगार ने बताया तालाब जेसीबी से खुदवाया गया था और मस्टर रोल पर भी भुगतान निकाला गया था। वर्तमान में भी मस्टर रोल पर श्रमिक चल रहे थे, जिन्हे शून्य करवा दिया ग...