गढ़वा, जून 12 -- भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत मकरी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत जेसीबी मशीन से डोभा खुदाई किए जाने के मामले में बीडीओ नंदजी राम ने कड़ी कार्रवाई की है। उप विकास आयुक्त के निर्देश पर बीडीओ ने स्थानीय थाना में मेठ कबुतरी देवी, लाभुक बाला प्रसाद यादव और अज्ञात जेसीबी मालिक के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीडीओ द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मकरी पंचायत के लाभुक सरिता देवी, पति बाला प्रसाद यादव के नाम से मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि 29 मई को लाभुक बाला प्रसाद यादव की ओर से मनरेगा के नियमों का उल्लंघन करते हुए जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई ...