बुलंदशहर, मई 11 -- अनूपशहर। भट्टा संचालक ने जेसीबी मशीन से डीजल चोरी करते हुए ऑपरेटर तथा उसके एक साथी को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भट्ठा संचालक चंचल गुप्ता निवासी मोहल्ला गढ़ी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसके भट्टे की जेसीबी मशीन द्वारा डीजल की ज्यादा खपत करने पर कम्पनी द्वारा एवरेज चेक करने पर सही पाया गया। 10 मई की सांय भट्ठा संचालक में अपने साथी नवनीत के साथ जेसीबी ऑपरेटर प्रेमपाल निवासी गांव बच्चीखेड़ा व उसका साथी अर्जुन निवासी करकोरी थाना रजपुर जिला संभल को जेसीबी से डीजल निकलते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना के बाद प्रेमपाल मौके से फरार हो गया जबकि उसका साथी अर्जुन को डीजल कैन सहित पड़कर पुलिस को सुपुर्द किया। भट्ठा संचालक ने बताया कि उसे ...