हाथरस, जुलाई 16 -- हाथरस। मुरसान क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित दुलारी रेलवे फाटक के निकट जेसीबी से श्रद्धालुओं की कार टकरा गई। जिससे उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घायल कार सवारों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए। शाहजहांपुर के चौक निवासी अतुल रस्तोगी अपने परिवार के साथ कार में सवार हो मथुरा-वृंदावन दर्शन जा रहे थे। इसी दौरान मुरसान क्षेत्र के मथुरा रोड पर कोतवाली मुरसान क्षेत्र के दुलारी रेलवे फाटक के पास उनकी कार के आगे एक जेसीबी मशीन चल रही थी। जेसीबी के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे से अतुल की कार जेसीबी से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल 42 वर्षीय अतुल, उनकी 38 वर्षीय पत्नी ...