अमरोहा, दिसम्बर 1 -- हसनपुर, संवाददाता। गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के सिकरौली मिलक गांव में तालाब की जेसीबी से गहरी खुदाई कराने का कई ग्रामीणों ने विरोध किया है। आशंका जताई है कि बीच गांव स्थित तालाब ज्यादा गहरा होने से पशुओं व बच्चों के लिए हादसे का अंदेशा बढ़ जाएगा। तालाब खुदाई के नाम पर बालू रेत के अवैध खनन का आरोप भी लगाया है। डीएम से मामले की शिकायत की गई है। जानकारी के मुताबिक सिकरौली मिलक व लठीरा गांव के बीच स्थित तालाब के उथला होने की वजह से बरसात के दिनों में सड़क पर जलभराव की समस्या बनी रहती थी। जिसके मद्देनजर पिछले कई दिन से तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन तालाब की खुदाई में लगी हैं। कई ट्रैक्टर-ट्रालियों से तालाब से बालू रेत निकालकर किसी दूसरी जगह डाला जा रहा है। लठीरा के ग्रामीणों का कहना है कि ...