लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- मूर्ति विसर्जन के दौरान होने वाले हादसों को रोकने के लिए तहसील प्रशासन ने नई पहल की। विसर्जन स्थलों पर नदी से दूर जेसीबी से बड़ा सा गड्ढा खोदवाया। इसी में मूर्तियों का विसर्जन कराया। विसर्जन स्थलों पर तहसील प्रशासन, पुलिस फोर्स सतर्कता को लेकर मौजूद रहा। शारदीय नवरात्र पर क्षेत्र भर में स्थापित मूर्तियों के विसर्जन के लिए दो मुख्य स्थलों घाघरा नदी के जालिम नगर पुल व शारदा नदी के ऐरा पुल पर पर विसर्जन किया जाता है। इन दोनो स्थलों पर तहसील व पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद इंतजाम किया। प्रशासन ने इस बार मुख्य धारा में जाने के बजाय जेसीबी से बड़ा सा गड्ढा खोदवाकर मूर्तियों का विसर्जन करावने का प्रबंध किया। एसडीएम शशीकांत मणि, तहसीलदार आदित्य विशाल, क्षेत्राधिकारी शमसेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार फिरोजाबाद अखिलेश मौर्या, ...