मधुबनी, जुलाई 26 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी थाना के सलहा पंचायत के बरांटपुर गांव वार्ड 9 में बुधन मंडल की 6 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी की मौत जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से हो गयी। घटना शुक्रवार की संध्या करीब सात बजे की है। परिजनों ने बताया कि बच्ची स्कूल से आने के बाद करीब पांच बजे घर से अन्य बच्चों के साथ खेलने निकली थी। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की जाने लगी। घर के निकट ही जेसीबी से खोदा गया गड्ढा है जिसमें करीब पांच छह फीट पानी भरा है। परिजनों को शंका हुआ कि कहीं बच्ची इस गड्ढे में न हो। कुछ ग्रामीणों के सहयोग से गड्ढे में उतरकर बच्ची को खोजबीन की जाने लगी। करीब सात बजे शव को गड्ढे से निकाला गया। शव मिलते ही परिजनों का रोना-चिखना शुरू हो गया। मां रजनी देवी एवं तीन भाई-बहनों का रो- रो कर बुरा हाल था। मृत...