रुद्रपुर, दिसम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शुक्रवार की सुबह रुद्रपुर के फुलसुंगा में नाला निर्माण के लिए जेसीबी से चल रही खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण गैस की सप्लाई बंद हो गई और लोगों को करीब दो से तीन घंटे तक परेशानी उठानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, दक्ष चौराहे से तीन पानी डैम वाली रोड पर खुशी वाटिका कॉलोनी के सामने नगर निगम द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इसी दौरान जेसीबी का बकेट जमीन के नीचे से गुजर रही इंडियन ऑयल-अदानी गैस की पाइप लाइन से टकरा गया, जिससे पाइप फट गई और तेजी से गैस का रिसाव होने लगा। गैस की तेज आवाज और गंध फैलते ही आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। गैस रिसाव के कारण क्षेत्र में घरेलू गैस सप्लाई बाधित हो गई, ज...