हरदोई, जून 13 -- हरदोई, संवाददाता। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में मजदूरों को रोजगार न देकर जेसीबी से तालाब खुदवा कर मजदूरी हड़पने वाले ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं। जिलाधिकारी अनुनय झा ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के संचालन के लिए त्रिस्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। बावन विकास खंड की मझरेता गांव में प्रधान एवं सचिव के द्वारा विकास कार्यों के लिए मिले बजट में अनियमिता करने, मजदूरों की बजाए जेसीबी से कार्य करवाने, फर्जी कार्य दिखा कर मजदूरी हड़पने व फर्जी प्रपत्र तैयार करने के आरोप लगे थे। मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर एआर कोआपरेटिव आशीष मेहता ने पूरे मामले की जांच की, जांच में सौहा से नया गांव तक पटरी पर मिट्टी न डाल कर केवल घास छीला जाना पाया गया। कार्य के अभिलेख भी अधूरे थे, जांच ...