बिजनौर, दिसम्बर 19 -- नजीबाबाद के ग्राम जहानाबाद में राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर सरकारी खलिहान भूमि से अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त करने की कारवाई की। शुक्रवार को नजीबाबाद राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार और अहमदपुर सादात के राजस्व निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गांव जहानाबाद पहुंची। टीम ने परगना अकबराबाद के ग्राम जहानाबाद स्थित गाटा संख्या 489 की खलिहान भूमि पर अवैध कब्जों को हटवाया। आरोप है कि खलिहान की उक्त भूमि पर कुछ दबंगों द्वारा गैर-आवासीय निर्माण कर अवैध कब्जा किया गया था। तहसीलदार संतोष कुमार के आदेश पर उक्त कार्रवाई की गई। गांव में बुलडोजर से हुई इस कार्रवाई को देख्ने के लिये ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गई। गांव के ही कुछ दबंग लोगों पर अवैध अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर जांच में अ...