दरभंगा, जून 25 -- गौड़ाबौराम। पश्चिमी कोसी तटबंध को काटकर क्षति पहुंचाने आये बदमाशों और कोसी तटबंध के इंजीनियरों के बीच बीती रात भिडंत हो गई। सोमवार की देररात घटित हुई इस घटना में किसी के हताहत होने सूचना नहीं मिली है। घटना की सूचना पर बिरौल अनुमंडल व पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और तटबंध को काट रहे बदमाशों को घेरा। भिडंत के बाद संजीत यादव नामक एक बदमाश को जेसीबी मशीन के साथ पकड़ा गया है। अन्य चार बदमाश नाव से कोसी नदी पारकर भाग निकले। बताया गया है कि पश्चिमी कोसी तटबंध के कार्यपालक अभियंता केके भंडारी बीते रात पश्चिमी कोसी तटबंध का पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तटबंध के 34 किलोमीटर बिंदु किरतपुर प्रखंड के सिमरी चौक के समीप कुछ लोग जेसीबी मशीन से पश्चिमी कोसी तटबंध को काट रहे थे मना करने पर सभी बदमाश कार्यपालक अभियं...